मधेपुरा: रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है. जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है. इसी दौर में मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मानपुर सिंहेश्वर निवासी सुरेश मंडल की पत्नी रंजन देवी को इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने शरीर में रक्त की कमी होने के कारण उन्हें रक्त चढ़ाने को बोला. उनका ब्लड ग्रुप AB+ होने के कारण रक्त उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही थी जिसके बाद परिजनों ने बीती देर रात संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक सुनीत साना से सम्पर्क किया और मामले की जानकारी दी. सुनीत साना ने आज मातृ दिवस पर रक्तवीर भगवान लाल कर्ण से रक्तदान करने के लिए अनुरोध किया और उक्त महिला की हालत बताई तो रक्तवीर भगवान लाल जी ने खुशी-खुशी सदर अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया और कहा कि आज फिर ऊपर वाले ने मातृ दिवस पर मुझे रक्तदान के लिए चुना. ऊपर वाले से यही दुआ है कि जिसको भी ये रक्त मिले उसे मेरी भी उम्र लग जाए.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....