सामाजिक संस्था ने किया वृक्षारोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जून 2024

सामाजिक संस्था ने किया वृक्षारोपण

मधेपुरा: शहर भर में पर्यावरण दिवस पर बुधवार को अलग-अलग सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. पौधे लगाकर उनकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने का संकल्प लिया. इसी दौर में सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाली संस्था "संकल्प मैत्री फाउंडेशन" के सदस्य नितेश कुमार ने भी वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण करते हुए नीतेश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और हमें अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की आवश्यकता है. सूखा पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या है जिसने सभी जीवों को प्रभावित किया है. हम सभी को मिलकर इससे लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे. संस्थापक सुनीत साना ने नीतेश को धन्यवाद देते हैं कहा कि पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण करते हुए अहम भूमिका अदा कर समाज को एक संदेश दिया है. आज के दौर में पर्यावरण दिवस तो रोज ही मनाना चाहिए. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages