मधेपुरा में पहली बार रोबोटिक कार्यशाला का होगा आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 जून 2024

मधेपुरा में पहली बार रोबोटिक कार्यशाला का होगा आयोजन

मधेपुरा: पहली बार समिधा ग्रुप और स्पार्कोवेशन हब ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संयोजन से 7 दिनों का रोबोटिक कार्यशाला का आयोजन 25 जून से 1 जुलाई तक समिधा ग्रुप में दोपहर के 3:00 से होगा. मौके पर स्पार्कोवेशन हब ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सह निर्देशक वैज्ञानिक आनंद विजय ने बताया कि रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रुचि उत्पन्न करना है. इस सात दिवसीय कार्यशाला में बच्चे अपने हाथों से रोबोट बनाना, खिलौने बनाना प्रोजेक्ट डिजाइनिंग प्रोग्रामिंग इत्यादि करेंगे. 


कार्यशाला में रोबोटिक्स के तमाम कॉम्पोनेंट्स रॉ मैटेरियल्स स्पार्कोवेशन के द्वारा दिया जाएगा ताकि बच्चे प्रेक्टिकल अनुभव प्राप्त कर सके. वहीं मौके पर समिधा ग्रुप के कॉर्डिनेटर अंशु राज ने बताया कि पंजीकरण चालू है. पंजीकरण के लिए समिधा ग्रुप आ सकते हैं या ऑनलाइन www.iistbihar.com/SummerCamp2024 पर पंजीकरण कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9006220422, 7295890160 पर संपर्क कर सकते हैं.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages