पीएचडी कोर्स वर्क रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को आवेदन करने का मौका - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 जून 2024

पीएचडी कोर्स वर्क रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को आवेदन करने का मौका

मधेपुरा: भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क-2021 के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के बाद छात्रों ने हंगामा किया, जिसके बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी की है. जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि परीक्षा समिति की बैठक संख्या-223 दिनांक 21 जून 2024 में लिए गये निर्णय के अनुसार सूचित किया जाता है कि Ph.D. Course work परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम से जो छात्र/छात्रा व आन्दोलनरत असंतुष्ट हैं वो अपने आवेदन के साथ एडमिट कार्ड की छाया प्रति संलग्न करते हुए PDF बनाकर UMIS पोर्टेल के e-mail ID- bnmucare@gmail.com पर दिनांक 25 जून 2024 (मंगलवार) तक जमा करें. जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में जो स्टूडेंट्स अपना आवेदन ऑफलाईन जमा कर दिए है, उन्हें भी ऑनलाईन आवेदन जमा करना होगा. इस तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशि भूषण ने दी. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages