इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. के. पी. यादव ने कहा कि योग हमारे शरीर, मन एवं आत्मा के बीच समन्वय स्थापित करता है और हमें पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करता है. इसके माध्यम से हम दीर्घकाल तक निरोगी जीवन जी सकते हैं. यह संपूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति का श्रेयष्कर मार्ग है, जो पहले से ही रोग को आने से रोकने का उपाय सुझाता है. उन्होंने कहा कि योग विश्व को भारत की बहुमूल्य देन है. आज पूरी दुनिया योग की ओर आकर्षित है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग की वैश्विक महत्ता का प्रमाण है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव पर 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरूआत हुई है. इसके लिए भारत सरकार तथा विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आज हम कहा कि आधुनिक जीवनशैली के कारण तनाव, चिंता, हताश-निराश आदि मानसिक व्याधियों से घिरे हैं. इन व्याधियों से मुक्ति दिलाने में योग की महती भूमिका है. विशिष्ट अतिथि सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने कहा कि योग हमारे मन एवं शरीर के बीच सामंजस्य का प्रतीक है. यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं आध्यात्मिक कल्याण में भी सहायक है.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि योग किसी एक जाति या धर्म की निधि नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण मानवता की धरोहर है. यह सबके लिए सहज एवं सुलभ है. जो कोई भी इसका अभ्यास करेगा, उसे इसका सुफल प्राप्त होगा. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार ने कहा कि योग से हमारी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का विकास होता है. यह एकाग्रता बनाए रखने और स्मरण शक्ति को बढ़ाने में भी मददगार हैै. विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए. इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अतिथियों का अंगवस्त्रम् भेंट कर स्वागत किया गया. योगगुरु ने सबों को सामान्य योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया. इसमें पद्मासन, सिद्धासन, सुखासन और कपालभाति, भ्रामरी प्राणायम के अलावा सिंह-गर्जना एवं हास्य आदि के अभ्यास शामिल थे. सबों ने मिलकर देशभक्ति नारे भी लगाए. अंत में सबों ने ओउम् का सामूहिक उच्चार किया और चराचर जगत के कल्याणार्थ शांति-पाठ भी किया गया. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि सुबेदार गुरभेज सिंह, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. शंकर कुमार मिश्र, पतंजलि योग समिति के संरक्षक परमेश्वरी प्रसाद यादव, भारत स्वाभिमान के संयोजक डॉ. एन. के. निराला, महिला जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी, किसान प्रभारी डॉ. सुभाषचंद्र यादव, आरोग्य केंद्र के दीपक कुमार एवं रतन देवी, दर्शनशास्त्र विभाग के शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....