मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित गुलजारबाग मुहल्ला में लगभग 10 दिन पूर्व हुई बिमल साह हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. उसकी हत्या रुपए के लेनदेन को लेकर साथ काम करने वाले मजदूर ने ही की थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व गुलजार बाग मुहल्ला निवासी बिमल साह (58) की हत्या उनके झोपड़ी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर देने की बात प्रकाश में आई थी. इस संबंध में मृतक के बेटे अंकित कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा 21 जुलाई को कांड में संलिप्त आरोपी सहरसा जिले के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के प्रियनगर वार्ड एक निवासी भूषण पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह विमल साह के पास लकड़ी काटने का काम करता था और मजदूरी का रुपए बांकी रहने के कारण दोनों में विवाद हुआ था.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....