आयुष नर्सिंग होम में मनाया गया डॉक्टर्स डे - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जुलाई 2024

आयुष नर्सिंग होम में मनाया गया डॉक्टर्स डे

मधेपुरा: विश्व चिकित्सा दिवस शहर के आयुष नर्सिंग होम में धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया. जहां अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों को अस्पताल के संचालक डॉक्टर मनीष कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान डॉक्टर्स ने एक दूसरे कों शुभकामनाएं दी और केक काटा. डॉ मनीष ने कहा धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयुष नर्सिंग होम में डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया. डॉक्टर मनीष कुमार ने कहा स्वास्थ्य और उपचार के प्रति डॉक्टरों की अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त करने का यह एक खास अवसर है. यह खास दिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के योगदान का सम्मान करता है साथ ही उनके निस्वार्थ भाव से लोगों को ठीक करने. 

उन्हें आराम देने और जीवन बचाने के लिए धन्यवाद करता है. चाहे वह रेगुलर चेकअप हो या किसी की जान बचाने के लिए कि गई सर्जरी, डॉक्टर हमेशा मरीज के देखभाल के लिए मौजूद रहते हैं. नेशनल डॉक्टर्स डे' हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. यह हर साल इसलिए मनाया जाता है ताकि समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और योगदान का सम्मान किया जा सके. संसार में डॉक्टर की एक ऐसा शख्स है, जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो डॉक्टर को आस भरी नजर से देखता है. जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है मैं हर साल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित करता हूँ ओर पुनः आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर को सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहा हूँ. 
(रिपोर्ट:- रामानंद कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages