पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य है. इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के बीच राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता बढ़ेगी. इसके अलावा वे स्थानीय इतिहास, संस्कृति एवं शिक्षा-व्यवस्था को भी करीब से जान सकेंगे. इस अवसर पर दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री नीतीश पटेल, उतर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव, नगर अध्यक्ष सुधांशु शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव, अमोद आनंद, नीतीश सिंह यादव, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, राजू सनातन, अंशु कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार, काश्यप कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....