स्थापना दिवस को लेकर चल रहा है जागरूकता अभियान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जुलाई 2024

स्थापना दिवस को लेकर चल रहा है जागरूकता अभियान

मधेपुरा: आगामी 09 जुलाई 2024 (मंगलवार) को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 76 वाँ स्थापना दिवस समारोह एवं नूतन-पुरातन कार्यकर्त्ता सम्मेलन को लेकर संपर्क कार्यक्रम चलाया रहा है. शनिवार को परिषद् द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय एवं शैक्षणिक परिसर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संपर्क किया गया. नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि परिषद् का 76वां वार्षिक अधिवेशन पूर्वाह्न 10:30 बजे से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सभागार में आयोजित होगा. इसमें परिषद् से जुड़े सभी नए-पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और शुभचिंतक भाग लेंगे. 

नगर उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सीनेटर रंजन यादव ने बताया कि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु रविवार को सभी पदाधिकारियों तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आमोद आनंद एवं विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि सभी प्रमुख शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें आमंत्रण-पत्र दिया जा रहा है. इस अवसर पर संजीव सोनू, सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages