शिवमंदिरों में उमड़े भक्त, भक्तों के बीच किया गंगाजल वितरण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 जुलाई 2024

शिवमंदिरों में उमड़े भक्त, भक्तों के बीच किया गंगाजल वितरण

सिंहेश्वर: सावन की दूसरी सोमवारी को शिवमंदिरों में भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल व दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया. भोले बाबा को बेलपत्र, फूल, भस्म, भांग, धतुरा, मीठा अर्पित कर पूजन किया. उनके चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित की. सुख, शांति और आरोग्य की मंगलकामना की. शिव मंदिरों में हर हर महादेव का जयघोष गूंज रहा था. वैदिक मंत्रोच्चारण गूंज रहे थे. माहौल भक्ति भाव से परिपूर्ण था. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था. सावन माह भगवान शिव काे समर्पित है और सोमवार उनका खास दिन, इसलिए सावन के दूसरे सोमवार को भी शिव मंदिरों में शिवरात्रि जैसा माहौल था. 

वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर मंदिर परिसर में सावन की दूसरी सोमवारी को भी लायंस क्लब मधेपुरा के सदस्यों में बाबा के भक्तों के बीच गंगाजल लाकर वितरण किया. लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने बताया कि बाबा मंदिर परिसर में दूसरी सोमवारी को लेकर भक्तों की भीड़ रविवार की मध्य रात्रि से ही होने लगी थी. जिसको देखते हुए सदस्यों के द्वारा तीन बजे सुबह से ही गंगाजल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि लगभग 15000 बाबा भक्तों के बीच गंगाजल वितरण किया गया. मौके पर दिलीप खण्डेलवाल, सचिव डॉ. संजय कुमार, आनन्द कुमार, राजीव सर्राफ, विकाश सर्राफ, सुधाकर पाण्डेय, मनीष प्राणसुखका, मनोज राय, रवि शर्मा सहित क्लब से दर्जनों सदस्य शामिल थे. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages