जख्मी टाइल्स मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 जुलाई 2024

जख्मी टाइल्स मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत

सिंहेश्वर: बाबा सिंहेश्वर मंदिर में एक टाइल्स लगाने के दौरान एक सप्ताह पहले गिरकर जख्मी हुए टाइल्स का काम कर रहे टाइल्स मिस्त्री की मौत हो गई. परिजनों ने टाईल्स के ठीकेदार पर मिस्त्रि की मौत का जिम्मेवार बताया है. बताया गया कि 21 जुलाई को सिंहेश्वर के गौरीपुर वार्ड चार निवासी श्याम मुखिया के पुत्र बेचू मुखिया सिंहेश्वर मंदिर में टाइल्स का काम कर रहा है. सिर पर टोकरी में सीमेंट का मसाला लेकर जा रहा था. इसी दौरान टाइल्स पर मजदूर का पैर फिसल गया और मजदूर के पेट में गंभीर चोट लगी थी. परिजनों ने बताया कि ठीकेदार ने बेचू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर फरार हो गया. उसके बाद मजदूर को देखने नहीं आया और न ही खर्च ही दिया. परिजनों ने बेचू को मधेपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. 

जहां से डॉक्टर ने शनिवार को उसे रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे सहरसा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां रविवार की सुबह करीब आठ बजे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताता की सोमवारी की तैयारी को लेकर मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था. ठीकेदार के दबाव के कारण वह 21 जुलाई को सुबह छह बजे ही मंदिर में काम करने पहुंच गए थे. यह घटना सुबह करीब सात बजे की है. परिजनों ने बताया कि ऊनलोगों को आठ बजे मालूम हुआ उसके बाद मेडिकल कॉलेज पहुंच कर इलाज शुरू करवाया. परिजनों का कहना है कि ठीकेदार ने उसे मंदिर से मेडिकल पहुंचाकर फरार हो गया. उसके बाद इलाज के लिए पैसा भी नहीं दिया. परिजनों ने बताया कि ठीकेदार के ऊपर केश करेंगे. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages