मधेपुरा: शहर के एक निजी स्कूल परिसर में बच्चों के लिए लायंस क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें आंख एवं दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया गया. लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने बताया कि आर आर ग्रीनफील्ड स्कूल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार एवं डॉक्टर संजय कुमार द्वारा आखों का जांच किया गया, जबकि दांत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोपाल कुमार एवं डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा दांतों में होने वाली विभिन्न समस्याओं का जांच किया. उन्होंने बताया कि इस कैंप में करीब 200 स्कूली बच्चों ने अपनी आंखों का जांच करवाया वही लगभग 100 बच्चों ने दांतों का चेकअप करवाया. मौके पर डॉ. एस एन यादव, इन्द्रनील घोष, राजीव सर्राफ, विकाश सर्राफ, विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार, आशीष सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....