पिछले दिनों हुई गोलीकांट शामिल दो अपराधी गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 जुलाई 2024

पिछले दिनों हुई गोलीकांट शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

सिंहेश्वर: थाना क्षेत्र के तरहा में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. तरहा गोलीकांड में संलिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं. लरहा हत्याकांड में पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गुरुवार की शाम चम्पा नगर पुल के पास दो बाइकों की टक्कर होने की सूचना पर सिंहेश्वर थाना के एसआई राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से दो लोगों को दो बाइक के साथ पकड़ा गया. अन्य युवक हथियार लहराते हुए भाग निकले. पुलिस ने कब्जे में लिए गए दोनों युवकों की तलाशी ली. उक्त युवक के पास से तीन-तीन जिंदा कारतूस और एक स्कीन टच मोबाईल बरामद हुआ. दोनों की निशानदेही पर एक कट्टा और तीन कारतूस पुलिस ने बरामद किया. 

पूछताछ में दोनों युवकों ने यह स्वीकार किया कि 23 जुलाई को तरहा चौक के आगे पक्की सड़क पर लूटपाट के दौरान मिथुन कुमार नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास को खंगालने लगी है. गिरफ्तार युवक की पहचान मौराबाड़ी वार्ड तीन शंकरपुर निवासी अमलेश कुमार यादव गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड चार निवासी सुभाष कुमार केरूप में की गयीं. बताया गया कि उनके पास से एक कट्टा, पिस्टल का छह कारतूस, एक स्कीन ट्च मोबाईल, कट्टा का कारतूस के अलावे बिना नंबर की दो बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि अलग अलग केस दर्ज कर दोनों युवक को जेल भेजा गया है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के लरहा हत्याकांड में पुलिस को फिलहाल कोई कामयाबी हाथ नहीं सकी है. पुलिस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages