मधेपुरा: जिला मुख्यालय के गौशाला परिसर स्थित कृष्ण मंदिर में शनिवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारी संघ का पुनर्गठन किया गया. डॉ. राजेश्वर राय की अध्यक्षता एवं पृथ्वीराज यदुवंशी के संचालन में आयोजित बैठक में बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विधिवत नियुक्त व कार्यरत कर्मचारियों ने बैठक कर विश्वविद्यालय मुख्यालय कर्मचारी संघ का पुनर्गठन किया. सभी कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से डॉ. राजेश्वर राय को अध्यक्ष एवं पृथ्वीराज यदुवंशी को सचिव मनोनित किया. वहीं शैलेंद्र यादव एवं शत्रुघ्न राम को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया. कर्मचारियों ने विमल कुमार एवं सच्चिदानंद यादव को संयुक्त सचिव एवं विनोद कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से संतोष कुमार को प्रवक्ता, राज कुमार रजक को मीडिया प्रभारी एवं डॉली कुमारी को कार्यालय प्रभारी का दायित्व दिया गया. वहीं 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों को भी मनोनित किया गया जिसमें चंद्रकिशोर गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, बिमल किशोर बिमल, चंद्रशेखर पांडे, कमल किशोर ठाकुर, रामनारायण कौशिक, रंजीत कुमार, रतन कुमार, रामनरेश भारती, शंभू यादव एवं राजकिशोर कामती शामिल हैं. कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए नारे लगाए और भगवान कृष्ण के समक्ष अपने हक और अधिकार के लिए एक साथ रहने का संकल्प लिया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....