मधेपुरा: जिला लायंस क्लब के बैनर तले मेकलियोडस दवा कम्पनी के सौजन्य से शनिवार को सदर थाना परिसर में डायबिटीज अवेयरनेस कैम्प आयोजित कर सैंकड़ों पुलिसकर्मियों की विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच की गयी. अवेयरनेस कैम्प की अध्यक्षता लायंस क्लब के नए अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने किया. आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों के बीच विभिन्न रोगों की विस्तार से जानकारी दी, साथ ही रोग से बचाव के तरीके, उपचार और रोग से सम्बंधित खान-पान, शारीरिक व्यायाम को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी.
इस मौके पर डॉ. सच्चिदानंद यादव, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. संजय कुमार ने लगभग 150 पुलिसकर्मियों का ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, आंखें अस्थमा जैसे बीमारियों की जांच सहित अन्य रोगों की जांच की, साथ ही सम्बंधित रोगों का लायंस क्लब के सौजन्य से मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में एएसपी प्रवेन्द्र भारती, ट्रैफिक डीएसपी मनोज मोहन, सदर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव डॉ. संजय कुमार, डॉ. सच्चिदानंद यादव, डॉ. अंजनी कुमार, इन्द्रनील घोष, विकास सर्राफ, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुघाकर पाण्डेय, आलोक चौधरी सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....