दो दिवसीय युवा उत्सव संपन्न, विजेता कलाकार पुरस्कृत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 सितंबर 2024

दो दिवसीय युवा उत्सव संपन्न, विजेता कलाकार पुरस्कृत

मधेपुरा: कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम दिव्यता व भव्यता के साथ सम्पन्न हो गया. युवा उत्सव में प्रदर्शन कला और चाक्षुष कला में प्रतियोगिता का आयोजन था. युवा महोत्सव में निर्णायक मंडली के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयन किया गया. सभी चयनित प्रतिभागियों को एडीएम अरुण कुमार सिंह, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी एवं निर्णायक मंडल के सदस्य अरूण कुमार "बच्चन", रीता कुमारी, शशिप्रभा जायसवाल, रेखा यादव, शांति यादव, डॉ. सुरेश कुमार शशि, डॉ. हेमा कुमारी (कश्यप), सुनीत साना, डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव 'मधेपुरी' हर्षवर्धन सिंह राठौड़, विकास कुमार, प्रो. प्रदीप झा, अविनाश कुमार, पुनम भारती आदि के द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने युवा उत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों व निर्णायक मंडली को बधाई व शुभकामनाएं दिया. उन्होंने कहा कि अपने अंदर की कला को मंच पर प्रदर्शित करना बहुत बड़ी बात है. किसी भी चुनौती को स्वीकार करने वाले ही जीवन मे सफल होते है और समाज मे अपनी पहचान बनाते है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कला विद्यमान होता है. युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रतिभा के दम पर अपने जिला व राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे. 

जानकारी देते हुए कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया शास्त्रीय गायन कीर्ति सिंह प्रथम, अर्चना कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय, शास्त्रीय वाध-वादन बांसुरी अमर कुमार प्रथम, हारमोनियम वादन (सुगम) भावेश कुमार प्रथम, अमर कुमार द्वितीय, लोकगीत एकल शिवाली कुमारी प्रथम, कीर्ति सिंह द्वितीय, मासूम भारती तृतीय, लोकगीत समूह कृष्ण कुमार व साथी प्रथम, भावेश कुमार व साथी द्वितीय, समूह लोकनृत्य सुहानी रानी व साथी प्रथम, निभा कुमारी व साथी (इप्टा) द्वितीय, किम्मी प्रिया व साथी तृतीया, शास्त्रीय वादन तबला नीतीश कुमार प्रथम, यशराज कुमार द्वितीय, सुरेंद्र कुमार तृतीय, लघु नाटक (एकांकी) स्नेहा कुमारी व साथी प्रथम, शिवांगी गुप्ता व साथी द्वितीय, किम्मी प्रिया व साथी तृतीय, कहानी मो. हसनैन प्रथम, पवनदीप सिंह द्वितीय, एकल लोकनृत्य स्नेहा प्रथम, 

कविता गरिमा उर्विशा प्रथम, प्रिया गुप्ता द्वितीय, प्रीति कुमारी तृतीय, चित्रकला कृष्ण कुमार झा प्रथम, शुभांगी द्वितीय, संतोष कुमार तृतीय, हस्तशिल्प प्रिया गुप्ता प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, मूर्तिकला कृष्ण कुमार झा प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय संतोष कुमार तृतीय, छायाचित्र प्रिया गुप्ता प्रथम, कुणाल कुमार द्वितीय, वक्तृता शांतनु यदुवंशी प्रथम, मो. हसनैन द्वितीय, कावेरी आनंद तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं उन्होंने बताया कि सम्मान शाखा के लिपिक नंदन कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. मंच संचालन भारत स्काउट एंड गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव ने किया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages