यूजीसी नेट की परीक्षा में श्वेताम्बरी ने पाई सफलता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 अक्तूबर 2024

यूजीसी नेट की परीक्षा में श्वेताम्बरी ने पाई सफलता

मधेपुरा: कहते हैं कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है. सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि हम पहले अपने लक्ष्यों का चयन करें और फिर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इमानदार प्रयास करें. पूर्णियाँ निवासी छात्रा श्वेताम्बरी ने यूजीसी की ओर से आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है. श्वेताम्बरी की इस सफलता से उसके घर पर परिवार मे जश्न का माहौल है. पूर्णियाँ निवासी श्वेताम्बरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से पूरी की. 
इसके बाद उन्होंने स्नातक आर वाई कॉलेज मनिहारी कटिहार से एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूर्णियाँ कॉलेज पूर्णिया से की. उच्च शिक्षा गृहण करने के साथ उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा की तैयारी की. श्वेताम्बरी अब देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाहती हैं. वही श्वेताम्बरी के इस सफलता पर मधेपुरा के समाजसेवी डेविड यादव ने बधाई दी एवं उन्होंने कहा की इस सफलता से ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए नई प्रेरणा मिलेगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages