मधेपुरा: किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 33 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के अंदर-19 वर्ग में 76 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता सात चक्रों में खेला गया. प्रतियोगिता में मधेपुरा के समीर वर्धन ने सात अंक बनाये और अपने नजदीकी खिलाड़ी से एक अंक बढ़त के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. समीर मधेपुरा के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बिहार चेस चैंपियन का खिताब जीता और साथ ही मधेपुरा का मान बढाया. शतरंज संघ के सचिव अनुज कुमार यादव ने बताया कि आगामी होने वाले राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता में समीर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इससे पहले भी पिछले वर्ष समीर वर्धन ने अंदर-17 में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इस प्रतियोगिता में मधेपुरा के लाल का चैंपियन बनने की खुशी में मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के संस्थापक सह जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार, जिला शतरंज संघ के सचिव अनुज कुमार यादव, जिला शतरंज संघ कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के उप प्राचार्य प्रो भगवान मिश्रा, कर सलाहकार सह मानवाधिकार व सामाजिक न्याय के यूथ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित कश्यप, प्रो सत्यनारायण, प्रो रत्नाकर भारती, योगी प्रसाद, टीम मैनेजर अमरदीप कुमार, संजीव कुमार, संतोष यादव आदि ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....