मधेपुरा: देश भर में जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू आया है तब से लगातार जुर्माना लगने की खबरें सुनने को मिल रही हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय का है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने ऑक्सीजन सिलिंडर ले रहे एंबुलेंस का चालान काट दिया. बता दें कि रविवार शाम के 05 बजे के आसपास ऑक्सीजन सिलिंडर ले रहे कुमारखंड पीएचसी में कार्यरत 102 नंबर की एम्बुलेंस चालक से 7500 रुपये का चलान ट्रॉफिक पुलिस द्वारा काटा गया. चालक मो. फिरोज ने बताया कि वे शहर के मेन रोड किनारे ऑक्सीजन गैस सिलिंडर ले रहे थे. उसी दौरान ट्रॉफिक पुलिस ने जबरन चलान काट दिया.
बता दें कि कुमारखंड पीएचसी से 102 नंबर की एंबुलेंस जिला मुख्यालय स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर के दुकान पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचे थे. ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस से बिना पूछताछ किए ही कई आरोप लगाते हुए 7500 का चालान काट दिया. मामला सामने आने के बाद सभी हैरत में हैं कि एंबुलेंस का चालान कैसे कर दिया गया. क्योंकि नियमों के अनुसार अगर एंबुलेंस ड्यूटी पर है तो उस पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का मामला नहीं बनता. ऐसी स्थिति में एंबुलेंस को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की जाती है. चालान के खिलाफ संबंधित एजेंसी जांच करवा सकती है. जांच के बाद चालान रद्द किया जा सकता है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....