मधेपुरा: फ्रेंड्स म्यूजिक टीम प्रोडक्शन के बैनर तले जिले के स्थानीय कलाकारों ने "बाँझन की पीड़ा" शॉर्ट मूवी बनाई है. इसके लेखक व निर्देशक शनि उल्लाह काज़मी है. फिल्म में लीजा मान्या, संजीव सोनू, सुनीत साना एवं वकील वाका अभिनय करते नजर आएंगे. संगीत ए. आर ठाकुर ने दी है, जबकि कैमरामैन सौरभ शही है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला के शादी के चार वर्ष हो जाते हैं, लेकिन वह माँ नहीं बन पाती है. जिस कारण उसके ससुराल वाले एवं गांव समाज के लोग उसे तरह तरह के ताने देते हैं. जिसके बाद वह छठ करने का सोचती है. जिस दौरान भी उसके उसे ताने सुनने को मिलता है लेकिन वो हिम्मत नहीं हारती है और छठ पर्व करती है. जिसके कुछ दिनों के बाद वो माँ बनने की सूचना देती है, जिससे उसके घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और जो कल तक ताने देते हैं वे उसे मान और सम्मान देने लगते हैं. इस फिल्म में माही मायरा और ईशा ने अपना भरपूर सहयोग किया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....