अलग-अलग घटना में दो युवक की डूबने से मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 नवंबर 2024

अलग-अलग घटना में दो युवक की डूबने से मौत

मधेपुरा: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को डूबने से एक बालक और एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत छठ घाट बनाने के दौरान हुई है. घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के घैलाढ़ वार्ड तीन निवासी सुलेन सादा के बेटे सोनू कुमार गुरुवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ राजा पोखर पर छठ घाट बनाने गया था. वह अपने दोस्तों के साथ पोखर में नहाने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. लेकिन उसके डूबने की किसी को पता नहीं चल पाया. सभी बच्चे घाट बनाकर अपने-अपने घर पहुंच गए, लेकिन सोनू घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां गीता देवी खोजबीन करने लगी. तब पता चला कि सोनू पोखर में नहा रहा था. इसके बाद सोनू की खोजबीन शुरू की गई. दोपहर लगभग दो बजे उसे पोखर से बाहर निकाला गया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि सोनू चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. 

घैलाढ़ सीओ वंदना कुमारी ने कहा कि राजा पोखर ने डूबने से एक बालक की मौत हुई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. दूसरी घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर गुलतारा में हुई. लालपुर सरोपट्टी वार्ड एक निवासी शंभू साह का इकलौता बेटा नीतीश कुमार (24) गुरुवार को दोस्तों के साथ गुलतारा नदी किनारे छठ घाट बनाने गया था. साफ-सफाई के दौरान ही वह नदी में डूबने लगा. उसे बचाने के दौरान दो और युवक भी डूबने लगा. घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और दो युवक को बचा लिया, लेकिन नीतीश को बचा नहीं पाए. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई. जिसके बाद देर शाम तक खोजबीन करने के बाद पता चल पाया. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages