छठ पूजा के लिए किए गए दुरुस्त व्यवस्था, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक किए गए पक्के इंतजाम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 नवंबर 2024

छठ पूजा के लिए किए गए दुरुस्त व्यवस्था, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक किए गए पक्के इंतजाम

उदाकिशनगंज: नगर परिषद क्षेत्र में उत्साह एवं भक्तिपूर्ण माहौल में छठ मनाया गया. सभी छठ घाटों सफाई की विशेष ध्यान रखी गई थी. डस्टबिन, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई थी. 52 एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई थी. सभी चौक चौराहा पर पुलिसबल तैनात किए गए थे. जिससे छठ व्रतियों को छठ घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े. बता दें कि नगर परिषद सुपरवाइजर, कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सहित सभी वार्ड पार्षद ने अपनी-अपनी क्षेत्र में घाटों को बेहतर व्यवस्था की गई थी. साथ ही मॉडल घाटों पर हर तरह की व्यवस्था दी गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. जर्जर सड़क पर कारपेट की व्यवस्था की गई, ताकि दंडप्रणामी देने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. 

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ को बेहतर और शांतिपूर्ण रूप से मनाने का लक्ष्य लिया था. जिसको उन्होंने बेहतर तरीके से निभाया. वहीं दूसरी ओर वीडियो के माध्यम से बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने भी नगर परिषद उदाकिशनगंज की बेहतर और विकासशील नगर परिषद बनने का बधाई दी. मंत्री नितिन नवीन जीने भी व्हाट्सएप के माध्यम से उदाकिशनगंज नगर परिषद बेहतर नगर का दर्जा देने का वादा किया. अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने भी नगर परिषद की खूब तारीफ की. लगभग 1600 जनता ने हस्ताक्षर कैंपेन पर अपना हस्ताक्षर कर स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक मुक्त नगर परिषद बनाने का संकल्प लिया. इस अभियान में मदद करने वाले नगर परिषद क्षेत्र के युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. 

मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टीपू मिश्रा, उपमुख्य जॉनसन दास, वार्ड पार्षद विनोद यादव, संतोष यादव, संतोष राम,अनीशा भारती, रानी देवी, संजय मंडल, दयानंद ऋषिदेव, नित्यानंद राय, नीरज दास, बादल पासवान, कुंदन पासवान, रोशन कुमार, दिलखुश कुमार, अभिनंदन सहा, पवन मंडल, वरुण यादव, अभिषेक कुमार, मो. फारूक मो. शोएब, मो. मसूर, मो. पप्पू, प्रीतम आनंद सहित सभी वार्ड पार्षदों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages