प्रो. विनय कुमार चौधरी बने आजाद पुस्तकालय के प्रथम अध्यक्ष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 दिसंबर 2024

प्रो. विनय कुमार चौधरी बने आजाद पुस्तकालय के प्रथम अध्यक्ष

मधेपुरा: जिला मुख्यालय में आजाद पुस्तकालय कतराहा की एक बैठक पुस्तकालय के संयोजक प्रो. विनय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पुस्तकालय की स्थाई टीम की रूपरेखा और आगामी कार्यक्रम पर मंथन किया गया. आजाद पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से वरीय साहित्यकार बीएनएमयू पीजी हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष, पूर्व डीन प्रो. विनय कुमार चौधरी को अध्यक्ष चुना गया, वहीं पूर्व कुलसचिव प्रो. शचींद्र महतो और वरीय साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी को संरक्षक चुना गया. पुस्तकालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह राठौर सचिव सह प्रवक्ता की भूमिका अदा करेंगे. 
इस अवसर पर पुस्तकालय के प्रथम अध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि यह पुस्तकालय हर प्रकार की पुस्तकों के साथ इस क्षेत्र के साहित्यकारों की रचनाओं को संग्रहित करने का बड़ा प्लेटफार्म बने इसके लिए स्थानीय साहित्यकारों से उनकी रचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया जाएगा. अपने प्रथम अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. चौधरी ने कहा पुस्तकालय खोलना आदरणीय और अनुकरणीय सामाजिक कार्य है. आजाद पुस्तकालय की प्रथम स्थाई कमिटी की बैठक में अंग्रेजी के चर्चित हस्ताक्षर प्रो शचींद्र महतो को उनके साहित्यिक और सामाजिक देनो के लिए आजाद स्मृति साहित्य सृजन सम्मान -2024 के मेडल अंगवस्त्र और पुस्तक से सम्मानित किया. मौके पर प्रो शचींद्र महतो ने कहा कि वर्तमान और युवा नेतृत्व द्वारा मिला यह सम्मान भावुक करने वाला है. आजाद पुस्तकालय सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यों ऊंचाई को प्राप्त करे यही कामना है. 
आजाद पुस्तकालय के संरक्षक प्रो. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने  कहा यह साल नामचीन शेयर मुनव्वर राणा, मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, लोक गायिका शारदा सिन्हा, ख्याति प्राप्त गायक पंकज उदास, उद्योगपति रतन टाटा, पूर्व प्रधानमंत्री चर्चित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह सहित कई अन्य  प्रतिभाओं से दूर करने वाला रहा जो अपूरणीय क्षति है. उनकी तस्वीर पर सभी अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ. मधेपुरी ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि यह साल हमसे हमारी नामचीन प्रतिभाओं से दूर करने वाला रहा. बैठक का संचालन करते हुए हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि सबों के सहयोग और मार्गदर्शन में यह पुस्तकालय अपने स्थापना के उद्देश्य को प्राप्त करते हुए शिक्षा, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों का त्रिवेणी संगम साबित होगा. 
फरवरी में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन कराने पर भी सहमति बनी. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी को अतिथियों ने अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया. मौके पर सिद्धेश्वर कश्यप, प्रो मणिभूषण वर्मा, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ आलोक कुमार, सियाराम यादव मयंक, विनीता भारती, शंकर सुमन, गरिमा उर्विशा, प्रसन्ना सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages