मधेपुरा: मकर संक्रांति पर मंगलवार को हॉली क्रॉस स्कूल चकला के मैदान में आईरा इलेवन और हॉली क्रॉस इलेवन के बीच एक शानदार फैसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमे आईरा इलेवन ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर हॉली क्रॉस इलेवन को 14 रन से पराजित कर साल का पहला मैच जीतने सुख प्राप्त किया. 15 ओवर के इस फैसी मैच में आईरा इलेवन के कप्तान मुरारी सिंह और हॉली क्रॉस इलेवन के कप्तान डी. मित्रा के बीच हुए टास हुआ. जिसमें हॉली क्रॉस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. इधर आईरा इलेवन के सलामी बल्लेबाज बंटी सिंह और सहायक बल्लेबाज सुशांत कुमार कि जोड़ी जम नहीं पायी और सुशांत शून्य पर आउट हो गए. आईरा एलेवन का 5 विकेट गिर गया था. जबकि बंटी सिंह ने तीन ओवर में एक चौका सहित 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उसके बाद बंटी कुमार मुरलीगंज और डा. आई भगत ने टीम को 50 रन के उपर ले गया. बंटी के आउट होने के बाद सुशांत सिंहेश्वर के साथ टीम का स्कोर 89 रन तक ले गया. उसके बाद आई भगत भी चलते बने. फिर सुशांत ने कुछ आक्रमक शाट लगाकर नाट आउट 30 रन बनाया. जबाब में हॉली क्रॉस इलेवन 12 ओवर 3 गेंद में पचहत्तर रन बना कर ऑल आउट हो गईं. हॉली क्रास के शानदार बॉलिंग के सामने आईरा इलेवन के छह विकेट बिना कोई रन बनाये ही आउट होकर पेवेलियन लौट गई थीं. जबकि ऐन वक्त पर सुशांत ने अपनी शानदार पारी का प्रदर्शन कर मैच को काफी रोमांचक मोड़ पर ला दिया. सुशांत ने दो छक्के, चार चौके सहित तीस रन बनाए. वही बंटी ने भी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर दो छक्के और एक चौके कि मदद से 16 रन बनाया. वही मनीष ने भी एक चौका सहित पांच रन बनाया. वही डा. आई सी भगत शानदार ने किपिंग का प्रदर्शन करते हुए शानदार 4 कैच लपक कर टीम को जीत में अहम योगदान दिया. आईरा एलेवन के सुशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हॉली क्रॉस के 4 विकेट चटकाया. वही प्रशांत, मनीष और मुजाहिद ने दो-दो विकेट चटकाकर हॉली क्रॉस इलेवन को 12. 3 ओवर में पचहत्तर रन पर आल आउट कर 14 रनों से मैच जीत लिया. हॉली क्रॉस इलेवन कि तरफ से अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने वालो में रवि, जयकुमार, प्रशांत, मिलन, सलील, पीटी सर, डी मित्र, रुपेश, उज्जवल सहित राजीव शामिल थे.
राजीव ने 6 विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल हैं. आईरा इलेवन की इस जीत पर डाइरेक्टर गजेंद्र कुमार, प्रिंसिपल वंदना घोष, विद्यालय परिवार के सभी सदस्य सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी. मौके पर टीम के कोच राकेश सिंह, सुनीत साना, मोनाजीर, आरजू अंसारी सहित अन्य लोग भी थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....