राष्ट्रीय युवा दिवस पर एआईवाईएफ की युवाओं से जुड़े मुद्दों पर जिला प्रशासन से ध्यानाकर्षण की मांग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 जनवरी 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस पर एआईवाईएफ की युवाओं से जुड़े मुद्दों पर जिला प्रशासन से ध्यानाकर्षण की मांग

मधेपुरा: स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने मधेपुरा के डीएम को पत्र लिख युवाओं से जुड़े मुद्दों पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है लिखे पत्र में राठौर ने कहा कि युवा किसी भी समाज की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं इस साल के राष्ट्रीय युवा दिवस का थीम "राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण" भी इस ओर संकेत करता है. एआईवाईएफ जिला संयोजक श्री राठौर ने कहा है कि मधेपुरा में युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बदौलत जिले को गौरवान्वित करते रहते हैं लेकिन उन्हें उस स्तर का सहयोग और सुविधाएं नहीं मिल पाती जो मिलनी चाहिए. 

आडिटोरियम, टाऊन हॉल, स्टेडियम में व्यवस्थित माहौल की जरूरत

पत्र के माध्यम से राठौर ने विभिन्न समाचार पत्रों,वेब मीडिया,चैनलों द्वारा आडिटोरियम, टाऊन हॉल, स्टेडियम में की हालत पर खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि जिला पदाधिकारी अपने स्तर से इस पर संज्ञान लेने की कृपा करें जिससे युवाओं को उनकी जरूरत के अनुसार सुविधा मिल सके।राठौर ने लिखा है कि आडिटोरियम को खंडहर बनाने से पहले सुव्यवस्थित कर, टाउन हाल की मरम्मती कर जिले में कला संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संगठनों और बच्चों को निःशुल्क अथवा न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध कराने की पहल हो. 

स्टेडियम संचालन में हो कुछ खास नियम

पत्र के माध्यम से वाम युवा नेता राठौर ने जिला प्रशासन से विशेष आग्रह किया है कि बीएन मंडल स्टेडियम के रख रखाव के प्रति प्रशासनिक स्तर पर गंभीर पहल हो जिससे स्टेडियम में खेलने, फिजिकल तैयारी करने वाले युवाओं को दिक्कत न हो. राठौर ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से रनिंग ट्रैक को दुरुस्त करने,शौचालय की साफ सफाई और उत्तर से मुख्य गेट के सामने नल की चारदीवारी की पहल की जाए ।राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएम को लिखे पत्र में राठौर ने उम्मीद जताई कि जिला पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेते हुए जिले के युवाओं के हित में पहल करेंगे. पत्र के साथ राठौर ने विभिन् समाचार पत्रों, वेब चैनल पर उक्त मामलों से जुड़े खबरों को भी संलग्न किया है

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages