आडिटोरियम, टाऊन हॉल, स्टेडियम में व्यवस्थित माहौल की जरूरत
पत्र के माध्यम से राठौर ने विभिन्न समाचार पत्रों,वेब मीडिया,चैनलों द्वारा आडिटोरियम, टाऊन हॉल, स्टेडियम में की हालत पर खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि जिला पदाधिकारी अपने स्तर से इस पर संज्ञान लेने की कृपा करें जिससे युवाओं को उनकी जरूरत के अनुसार सुविधा मिल सके।राठौर ने लिखा है कि आडिटोरियम को खंडहर बनाने से पहले सुव्यवस्थित कर, टाउन हाल की मरम्मती कर जिले में कला संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संगठनों और बच्चों को निःशुल्क अथवा न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध कराने की पहल हो.
स्टेडियम संचालन में हो कुछ खास नियम
पत्र के माध्यम से वाम युवा नेता राठौर ने जिला प्रशासन से विशेष आग्रह किया है कि बीएन मंडल स्टेडियम के रख रखाव के प्रति प्रशासनिक स्तर पर गंभीर पहल हो जिससे स्टेडियम में खेलने, फिजिकल तैयारी करने वाले युवाओं को दिक्कत न हो. राठौर ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से रनिंग ट्रैक को दुरुस्त करने,शौचालय की साफ सफाई और उत्तर से मुख्य गेट के सामने नल की चारदीवारी की पहल की जाए ।राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएम को लिखे पत्र में राठौर ने उम्मीद जताई कि जिला पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेते हुए जिले के युवाओं के हित में पहल करेंगे. पत्र के साथ राठौर ने विभिन् समाचार पत्रों, वेब चैनल पर उक्त मामलों से जुड़े खबरों को भी संलग्न किया है
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....