मधेपुरा: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग ने बिहार के 40 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र जारी कियाा जिसमें मधेपुरा जिले के तीन शिक्षकों को भी यह सम्मान दिया गया है. जिसमें उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हाथीओंधा मधेपुरा के विकास कुमार, गांधी उच्च विद्यालय राजपुर पूर्व मधेपुरा के राघव कुमार दास, मध्य विद्यालय लाल पट्टी मधेपुरा के अविनाश कुमार शामिल हैं. सम्मान मिलने से शिक्षकों में काम करने की लगन और उत्साह को प्रोत्साहन मिला है. शिक्षकों ने कहा कि हम बच्चों को प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण विधि के तहत पढ़ाते हैं. जिसके जरिये छात्र वास्तविक दुनिया और व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण और सार्थक परियोजनाओं में संलग्न होकर बहुत कुछ सीखते हैं. इससे छात्रों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपने स्कूल और समुदाय से भी जुड़ने का अवसर मिलता है. अपने प्रोजेक्ट के बारे में अपनी राय देने से छात्रों में गर्व, जिम्मेदारी और स्वामित्व की भावना जगती होती है और स्वाभाविक रूप से उनमें अधिक परवाह और कड़ी मेहनत करने की इच्छा जागृत होती है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....