फाइब्रोस्कैन मशीन से लिवर की जांच कराने सैकड़ों लोग पहुंचे - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 जनवरी 2025

फाइब्रोस्कैन मशीन से लिवर की जांच कराने सैकड़ों लोग पहुंचे

मधेपुरा: बुधवार को शहर के सृजन मेमोरियल हॉस्पिटल में लिवर की मुफ्त फाइब्रोस्कैन जांच कर लिवर जनित समस्याओं से अवगत कराया गया. इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ लोगों की फाइब्रोस्कैन मुफ्त जांच कराया गया. बढ़े हुए पेट, खाने पीने में चर्बी, तेल मसाले का अधिक उपयोग आदि से परहेज़ करने का परामर्श देते हुए अपने अपने लिवर के स्वस्थ्य रखने की सलाह दी गई. सृजन मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. श्रृंगी शिवम ने बताया कि खाने 'पीने की आधुनिक प्रवृति में खासकर बच्चों और युवा वर्ग में फ़ास्ट फ़ूड, मांस और चर्बी और मसालों का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है. लिवर शरीर का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अंग है जो उपरोक्त भोजन से धीरे धीरे बर्बाद होता है. इसके लिए सबों को भोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. दर्द निरोधक दवाओं का अधिक उपयोग भी लिवर पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages