मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में गुरुवार को वयस्कों पर चिंता और अवसाद का प्रभाव विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पी. जी. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया. सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि आज हमारे समाज में व्यस्कों में चिंता और अवसाद बढ़ता जा रहा है. हमें इसका निदान ढूंढने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर कैलाश प्रसाद यादव ने की. कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मधुनंदा ने की. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने संकायाध्यक्ष बनने पर प्रो. कैलाश प्रसाद यादव का स्वागत किया. इस अवसर पर मुस्कान सोनी रिया, प्रेरणा, नेहा, रूपा पूजा, पुष्पा, प्रतिभा, सेजल, शिवानी, नेहा, खुशबू सेतु, त्रिदेव, प्रियांशु, वंदना रिया, अंजलि, कुसुम, सोनी, मोनिका काजल, आरती, रीमा, मेघा एवं मनीषा आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....