मधेपुरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही बड़ी कार्रवाई की गई. बता दें कि जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार से शुरू हुई परीक्षा में नकल के आरोप में 24 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया, जबकि कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण 13 वीक्षकों को निलंबित किया गया. डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही से 15 और अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला से 9 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए. निलंबित किए गए वीक्षकों में अनुग्रह उच्च विद्यालय के 8 और आरपीएम इंटर कॉलेज के 5 शिक्षक शामिल हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में चलेगी. जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया है. अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों का जायजा लिया और केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. राजकीय केशव कन्या उच्च विद्यालय और रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा का भी गहन निरीक्षण किया गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....