मधेपुरा: बिहार युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा है कि 20 सालों से डबल इंजन की सरकार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. केंद्र सरकार के नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 169 पैरामीटर में सभी मामले में बिहार निकले पादान पर है. गर्त में जा चुके बिहार को ऊपर उठने के लिए आगामी 5 मार्च को युवा राजद की ओर से पटना में युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजद के युवा सम्राट तेजस्वी यादव युवाओं के साथ संवाद कर 'बिहार कैसे आगे बढ़े' इस पर चर्चा करेंगे. ये बातें मंगलवार को जिला अतिथिगृह में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राजेश यादव ने कही. उन्होंने कहा कि युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा में युवा राजद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और 5 मार्च को होने वाले चौपाल के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से पटना पहुंचने की अपील की गई. राजेश यादव ने कहा कि बिहार के लोगों ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास कर 20 साल पहले उनके हाथ में सत्ता सौंपी थी, लेकिन जनता के साथ धोखा हुआ है. विधि व्यवस्था से लेकर शिक्षा बेरोजगारी की स्थिति बद से बदतर हो गई है. अपराध की स्थिति किसी से छीपी नहीं है. बिहार में रोज हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही है. महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है. शराबबंदी के बावजूद हर जगह शराब उपलब्ध है. संवाददाता सम्मेलन को पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो. चन्द्रशेखर यादव, युवा जिलाध्यक्ष अनीता कुमारी, जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
मौके पर प्रदेश महासचिव संदीप यादव, मोहम्मद मुन्ना, प्रदेश सचिव रीतेश यादव, मोहम्मद मुश्फिक, जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, जिला महासचिव चंदन कुमार, जिला सचिव सिंटू कुमार, राजद नेता रामजी यादव, प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव, राजनंदन यादव, दिलखुश कुमार, अनुरंजन कुमार, विकास कुमार, रत्न संजय, हरिशंकर कुमार, विक्रम कुमार, आशीष कुमार, निर्भय कुमार, छोटू कुमार पान आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....