उदाकिशुनगंज: प्रखंड मुख्यालय स्थित कंस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीएम तरनजोत सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई, विधि व्यवस्था, रखरखाव आदि को लेकर वार्डन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने नामांकन पंजी, भंडार पंजी समेत अन्य पंजियों का अवलोकन किया. डीएम विद्यालय की विधि व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे. संचालक और वार्डन के बीच चल रहे मतभेद पर नाराजगी जताई. कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित छात्राओं को शत प्रतिशत उपस्थित रहने एवं समुचित व्यवस्था उपलब्ध करने की बात कही गई. निरिक्षण के दौरान 4:30 बजे छात्रों की संख्या 35 पाई गई.संचालक द्बारा इस सत्र में नामांकन नहीं लेने से सत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति नहीं हो पा रही है. जिस बच्चों का नामांकन भी है संचालक के मोनोपोली के कारण बच्चे विद्यालय आने से परहेज करते हैं. संचालक द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्रों का उपस्थित नहीं बनाया जाता है जिससे कई छात्र आहत हैं. छात्रों ने इस बात की शिकायत वरीय है अधिकारियों से भी की है. संचालक पर आरोप है कि वे बच्चों को जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर डरते और धमकाते हैं. वहीं विद्यालय संचालन में वार्डन और संचालक को समन्वय स्थापित करने का बीईओ निर्मला कुमारी से कहा. निरीक्षण के दौरान एसडीएम एसजेड हसन, बीईओ निर्मला कुमारी, सीओ हरिनाथ राम आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....