उदाकिशुनगंज: मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज (बालक) के प्रधानाध्यापक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज के संचालक कुमार संजय प्रताप को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा पदमुक्त कर दिया गया है. इस वाकये से पहले उक्त संचालक कुमार संजय प्रताप के विरुद्ध एक छात्रा ने लिखित आवेदन देकर कई गम्भीर आरोप लगाये. जिसके उपरांत उक्त आवेदन के आलोक में पाँच सदस्यीय जाँच टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने अपनी जाँच पूरी कर 8 मार्च को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मधेपुरा को सबूत संलग्न कर जाँच रिपोर्ट सौंप दिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जाँच रीपोर्ट के आलोक में 10 मार्च को पत्र जारी कर उक्त संचालक को निलंबित कर दिया. उन्होंने उक्त निलंबन पत्र में लिखा कि "आपके ऊपर वर्ग 8 कि एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि वर्ग में उपस्थित रहने के बाद भी उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है. इस बारे में आपसे पूछने पर आपके द्वारा उसे डराया - धमकाया जाता है. आप कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, उदाकिशुनगंज की छात्राओं का सोते एवं नहाते हुए वीडियो बनाते हैं. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, उदाकिशुनगंज के छात्राओं का राशन अवरुद्ध करते हैं. छात्राओं के स्वास्थ्य जाँच संबंधी पंजी एवं आवागमन पंजी संधारित नहीं पाया गया. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में निर्धारित मानक से कम छात्राओं का उपस्थित होना, नामांकन नहीं लिया जाना यह सब आपकी स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है. आपके द्वारा उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलनाकृत मनमानेपन, लापरवाही आपके दायित्वों के प्रति आपकी उदासीनता को परिलक्षित करता है.अतः आदेश दिया जाता है कि उपयुक्त अंकित विन्दु एवं जाँच प्रतिवेदन में अंकित बिन्दुओं पर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें. अन्यान्य की स्थित में आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी. आपके विरुद्ध आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आपको प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किशुनगंज के संचालक पद से मुक्त किया जाता है. मध्य विद्यालय की वरीय शिक्षिका कुमारी शोभा साहू को पत्र प्रतिवेदन के साथ उक्त दोनों विद्यालयों का संपूर्ण प्रभार हस्तगत करवाया जाना सुनिश्चित करें एवं इस आशय की सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे."वहीं दूसरी ओर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उदाकिशुनगंज ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज की वार्डन प्रतिमा कुमारी को 12 मार्च को पत्र जारी कर अवगत करवाया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का प्रभार मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक की नई प्रभारी शोभा साहू को हस्तगत करवा दें. पत्र में लिखा है कि प्रासंगिक पत्र के आलोक में तत्कालीन प्रधानाध्यापक कुमार संजय प्रताप द्वारा मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज बालक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का संपूर्ण प्रभार कुमारी शोभा साहू को 11 मार्च को हस्तगत करवा दिया गया है. उनके प्रभार सूची में अंकित है कि अन्य प्रभार एवं अभिलेख आपके द्वारा कुमारी शोभा साहू को उपलब्ध करवाया जाना है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....