मधेपुरा: नगर परिषद अंतर्गत पार्षदों के एक गुट ने नगर पालिका अधिनियम की धारा 48 (01) के अनुसार नगर परिषद् के सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. 11 वार्ड पार्षद व उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद के पिछले बैठक में नियमित बैठक बुलाये जाने का विश्वास दिलाया गया था, लेकिन ये नहीं हुआ. मजबूरन हम वार्ड पार्षदों को नगर पालिका अधिनियम की धारा 48 (01) के अनुसार नप कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक बुलाने के लिए कहना पड़ रहा है. इस धारा के अधीन प्रत्येक माह बैठक आहुत करने का प्रावधान है. बैठक को लेकर मुख्य पार्षद के उदासीनता से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें नगर परिषद् के जनहित के कार्यों में कोई रूचि हीं नहीं है, जबकि नगर परिषद् के जनता के मुद्दे हासिये पर है और नगर परिषद् के सभी वार्डों में समस्याओं का अंबार है.
सभी कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया कि 15 दिनों के अंदर तिथि निर्धारित कर बैठक आहुत करवाने की व्यवस्था करें. साथ हीं बैठक की सूचना और एजेंडों की सूची सभी सम्मानित वार्ड पार्षदों को भेजने की व्यवस्था करें, हमसबों के द्वारा तय एजेंडे में वित्तीय वर्ष-2025-26 के वार्षिक बजट स्वीकृति पर विचार-विमर्श, सभी वार्डों के योजनाओं पर विचार-विमर्श, कर्मचारियों को सप्तम वेतनमान की स्वीकृति पर विचार-विमर्श, स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति पर विचार-विमर्श, नगर परिषद् के साफ-सफाई कार्य पर विचार-विमर्श, नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले कूडा कचरा को डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद् के दो पुराने गाड़ी को हाईवा की तरह बनाने पर विचार-विमर्श, नगर परिषद्, क्षेत्र में छूटे हुए घरों तक पाईप जलापूर्ति योजना को क्रियान्वित करने पर विचार-विमर्श, वार्ड एक से 13 वार्डों में बुडको द्वारा अधिष्ठापित पाइप जलापूर्ति योजना के रख-रखाव करने, सांसद दिनेश द्वारा दिशा की बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में एक गाड़ी उठाने वाले क्रेन एवं एक शव वाहन क्रय करने, गत सामान्य बोर्ड के बैठक में अस्वीकृत किये गये विभिन्न वार्डों के योजनाओं को जनहित में क्रियान्वयन करवाने हेतु स्वीकृत करने, एमआरएफ निर्माण करने, विभिन्न जगहों पर हाइमास्ट लाइट लगाने पर, कॉलेज चौक के नजदीक पश्चिमी वायपास सड़क वार्ड नंबर सात में वेन्डिंग जोन निर्माण करने आदि शामिल हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में उपमुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, वार्ड पार्षद राम नारायाण प्रसात कनौजिया, विमल देवी, रीता, कंचन, रूबी, पूजा, मनीष, विशनी देवी, अशोक कुमार यदुवंशी, गोनर ऋषिदेव, इसरार अहमद आदि शामिल हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....