आज पूरे बिहार के लिए गर्व का दिन है: प्रतिभा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 मार्च 2025

आज पूरे बिहार के लिए गर्व का दिन है: प्रतिभा

उदाकिशुनगंज: अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बिहार दिवस मनाया गया. इस दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्तिथि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन प्रतिभा कुमारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने भी प्रभातफेरी निकाली. हाथों में बैनर पोस्टर लिए बच्चे साक्षर बिहार, विकसित बिहार, स्वच्छ बिहार, स्वस्थ बिहार, बिहार दिवस की यही पुकार आगे बढ़ेगा अपना बिहार जैसे नारे लगाते हुए निकले. आवासीय विद्यालय से अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक, सड़क, गली मुहल्ला होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचे. इस दौरान बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनायी. शाम में विद्यालय में परिसर में छात्रों ने दीप जलाकर बिहार दिवस को यादगार बनाया. 
वार्डन प्रतिभा कुमारी ने छात्रों को बिहार दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार दिवस 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में स्थापित किए जाने की स्मृति में मनाया जाता है. बिहार का गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और परंपराएं इसे भारत के प्रमुख राज्यों में से एक बनाती हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार के लिए गर्व का दिन है. बिहार अपनी विरासत, परंपरा और संस्कृति के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार ने एक स्वतंत्र पहचान बनाई और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मौके पर गायत्री कुमारी, सावरी देवी, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages