उदाकिशुनगंज: जिले के उदाकिशुनगंज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक-सह संचालक को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन से पहले सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार प्रताप से शोकॉज मांगा. शोकॉज का जवाब एचएम ने नहीं दिया. मामले में एचएम के खिलाफ कई गंभीर आरोप के मद्देनजर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने विभिन्न आरोपों के संबंध में दर्ज परिवाद में सुनवाई की. सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने संबंधित कर्मी के खिलाफ कठोर प्रशासनिक कारवाई करते हुए अनुपालन रिपोर्ट की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गयी. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ से प्राप्त जांच रिपोर्ट व शोकॉज का जवाब नहीं देने पर बिहार सीसीए रूल 2005 के तहत संजय प्रताप को निलंबित किया गया.निलंबन मुख्यालय प्रखंड संसाधन केन्द्र आलमनगर निर्धारित किया गया है. डीपीओ स्थापना मिथिलेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए बताया कि निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता संबंधित प्रधानाध्यापक को दिया जाएगा. उन्होंने आलमनगर के बीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि एचएम का बायोमैट्रिक उपस्थिति हर दिन बनाना सुनिश्चित करें. आरोप पत्र क अलग से गठन किया जाएगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया गया है. एचएम श्री प्रताप को निलंबन मुख्यालय में योगदान करने के लिए नियमानुसार विरमित करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....