उदाकिशुनगंज: नगर परिषद के उपमुख पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन कुमार ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव एवं नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को मांग पत्र सौंप कर नगर परिषद की समस्याओं से अवगत कारवाया. उन्होंने दिए गए मांग पत्र में कहा कि बिहार सरकार की जमीन हिन्दू शमशान (मुक्तिधाम) नाम से हरेली रामपुर खोरा खाता 473 खेसरा 31 से 1289 लगभग दो एकड़ जमीन उपलब्ध है. फिर भी उक्त जमीन पर मुक्तिधाम का निर्माण नहीं कारवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री समग्र विकाश योजना से चयनित योजनाओ का कार्यन्व्यन हेतु NH 91 अरविन्द सिंह के घर से लेकर बैंक चौक होते हुये हरेली तक RCC नाला निर्माण नहीं हो पाया है. NH 91 से पूरब सगुण फर्नीचर से बैंक चौक तक RCC नाला निर्माण, कॉलेज चौक से फनहन कोशी तक RCC नाला निर्माण, टेलडीहा स्कूल से लेकर गुदरी चौक तक RCC नाला निर्माण करवाने की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया. बसघरा रामपुरखोरा नगर परिषद, के लिए कचरा प्लांट के लिए चिन्हहित जमीन 2 एकड़ 83.00 डिसमिल जमीन खाता संख्या 519 खेसरा संख्या 1015, 1016, 1017, 1018, 1019, 1020 जो अवेध रूप से 2 एकड़ 29 डिसमिल अतिक्रमित है. सम्राट अशोक भवन के लिए राशि आवंटित की जाय. रहटा फनहन में थाना न० 191 खाता 487 खेसरा 1250-1247 जो की गलत है जो हाइकोर्ट के फेसला प्राप्त है जो जो हिन्दू समुदाय के नाम से है. ज्ञातव्य हो की नया खाता संख्या 487 नया खेसरा संख्या 1250 की जमीन हिन्दू समुदाय के शमशान की भूमि है, परन्तु हाल के सर्वे खतियान मे शमशान के आधार पर कब्रिस्तान दर्ज हो गया जो की गलत है. जो पूर्णतः गलत रूप से कब्रिस्तान दर्ज हो गया है जिसे राजस्व पदाधिकारी सहरसा के द्वारा पारित की गयी है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष तुषार पोद्दार, वार्ड पार्षद कुंदन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....