मधेपुरा: शहर के जिला परिषद विवाह भवन में बुधवार को आइरा इंटरनेशनल पत्रकार संघ द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पत्रकारों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने की, जिन्होंने पत्रकारों की एकता और मजबूती पर जोर दिया. वहीं, मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा ने अपने संबोधन में पत्रकारों के आपसी तालमेल और भाईचारे को और अधिक सुदृढ़ करने की अपील की. होली मिलन समारोह में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब मीडिया से जुड़े कई पत्रकार शामिल हुए. सभी ने रंग-गुलाल से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और प्रेम तथा सौहार्द का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता जगत की चुनौतियों और एकजुटता की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई. इस आयोजन ने पत्रकारों को आपसी सहयोग और मेल-जोल को मजबूत करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....