संयुक्त छात्र संगठन ने विश्विद्यालय परिसर में दिया धरना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मार्च 2025

संयुक्त छात्र संगठन ने विश्विद्यालय परिसर में दिया धरना

मधेपुरा: बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन के दूसरे दिन संयुक्त छात्र संगठन ने विवि मुख्यालय गेट के पास एक दिवसीय धरना दिया और विश्वविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था तथा अराजकता के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान छात्र नेताओं ने कुलसचिव को बीस सूत्री मांग पत्र सौंपा और एक सप्ताह का समय दिया, ताकि उनकी मांगें पूरी की जाए. अन्यथा अगले चरण का आंदोलन शुरू किया जाएगा. मांग पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन से कई अहम मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की गई, जिनमें बिहार विश्वविद्यालय एक्ट के तहत नियुक्तियों, एक शिक्षक को एक ही पद देने, जांच के आरोपी शिक्षकों को पदों से हटाने, छात्रों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई, मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, हॉस्टल की कमी, और कई अन्य शैक्षिक सुधारों की मांग की गई. 
धरना कार्यक्रम में एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू, आइसा, युवा शक्ति, छात्र लोजपा, एआईएसएफ और अन्य संगठनों के नेता शामिल थे. आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पानी, शौचालय, मेडिकल, कैंटीन जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और कुलपति की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के अध्यक्ष सोनू यादव, छात्र जदयू के अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, आइसा के अरमान अली उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages