बीती रात आग लगने से 7 दुकान स्वाहा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मार्च 2016

बीती रात आग लगने से 7 दुकान स्वाहा

बिहारीगंज के गुदरी बाजार में पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप  गुरूवार की रात्रि आग लगने से लगभग 7 दुकान स्वाहा हो गई. देर रात 11: 15 बजे घटना घटी. काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. बमबम जायसवाल ने बताया कि स्थानीय चिकित्सक डा.मनोज कुमार ने उन्हें फोन पर आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद वह आवाज लगाकर लोगों को इकट्ठा कर आग को बुझाने में जुट गए. भोला स्वर्णकार, कैलाश जायसवाल, चंदन अग्रवाल, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, बमबम जायसवाल आदि ने बताया कि आग बताया जाता है की बिजली की शार्ट सर्किट होने से आग लगी है.. आग में उमेश जायसवाल, अरूण जायसवाल, प्रेम महतो का नाश्ता दुकान जयप्रकाश की घड़ी दुकान, हैदर का मोटरसाइकिल गैरेज, दिलीप महतो की रेडियो फिटिंग की दुकान के अलावा संतोष महतो, भूकल महतो, योगेंद्र ठाकुर, रंजीत आदि की दुकान जलकर राख हो गया. घटना में लगभग बीस लाख रूपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा  है. दुकानदार हैदर के अनुसार, दुकान में रखा एक पुराना बाइक भी जल गया. इसके अलावा घड़ी की दुकान को भी नुकसान हुआ है. दुकानदार भूकल महतो जलने से बाल बाल  बच गए. उन्होंने बताया की हर रोज की तरह वे अपने दुकान में सोये हुए थे. आग लगने के बाद कच्ची दिवार तोड़कर बाहर निकले. घटना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, लेकिन फिर भी अधिकाश दुकान में लगी आग को बुझा लिया गया. घटना के बावत अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल ने बताया कि दुकान में आग लगने पर सरकारी मुआवजा दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages