9 मार्च को मोटर पार्ट व्यवसायी अशोक कुमार बाहेती को उसके मोबाईल पर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है रंगदारी मांगने वाला युवक वर्ग दशम का छात्र है. सदर थाने में दर्ज कांड संख्या - 125/16 में युवक को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि व्यवसायी अशोक कुमार बाहेती के मोबाईल पर 8, 9 मार्च को मेरे मोबाईल फोन पर अज्ञात युवक ने फोन कर चार लाख रुपये रंगदारी की मांग की. व्यवसायी ने तुरंत ही इसकी शिकायत लिखित रूप से थाना में देकर युवक के खिलाफ सिकायत की. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, सिपाही अमर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, कमांडो हेड विपिन कुमार, उदय कुमार, मनोज कुमार को टीम गठित कर रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया था. टीम में शामिल पदाधिकारी एवं सिपाही ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में रंगदारी मांगने वाले छात्र की पहचान कर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार छात्र ऋतु राज नगर परिषद वार्ड संख्या एक का रहने वाला है. गिरफ्तार छात्र ऋतुराज ने पूछताछ के क्रम में रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर ली है. और बताया कि वह दसवीं का छात्र है तथा अशोक कुमार बाहेती के पुत्र का मित्र है. मित्र होने के नाते बाहेती के पुत्र से बाहेती का नंबर लिया था. रंगदारी की मांग इसलिए किया था कि बाहेती के पुत्र से ऋतुराज का झगड़ा हुआ था. एसपी ने बताया कि अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने व्यवसायी सहित आमजनों से अनुरोध किया कि मोबाईल पर अगर इस तरह की बात करे या किसी प्रकार की धमकी कोई दे तो अविलंब उसकी सूचना पुलिस को दें. ताकि वैज्ञानिक अनुसंधान कर वैसे अपराधी को गिरफ्तार किया जा सके.
(रिपोर्ट: मधेपुरा :- एस साना)
(रिपोर्ट: मधेपुरा :- एस साना)