होली में हुरदंगियो की खेर नहीं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 मार्च 2016

होली में हुरदंगियो की खेर नहीं

रविवार को सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में सदर थाना परिसर में होली के महापर्व में शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांति में दखलंदाजी करने  वालों को सख्ती से निपटने की बात कही गई. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि होली के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए फोर्स की व्यवस्था होनी चाहिए. यह भी बात उठी की पर्व के दिन शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहनी चाहिए. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि होली पर्व के दौरान ट्रीपल लोड एवं तेज गति से बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. होली के दिन शराब की बिक्री पूर्णत: बंद रहेगी. इसके अलावा पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, कालेज चौक, भिरखी चौक, साहुगढ़, कर्पूरी चौक, बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि शांति व्यवस्था में दखलंदाजी डालने वालों को सख्ती से निपटा जा सके. बैठक में समाजसेवी शौकत अली, आभाष आनंद, काग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, अशोक सम्राट, मो. कमरूल, बालेश्वर चौधरी, गणेश गुप्ता, रूदल यादव, शैलेन्द्र मंडल, शशि भूषण मंडल, मार्सल सहित अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना) 

Post Bottom Ad

Pages