रविवार को सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में सदर थाना परिसर में होली के महापर्व में शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांति में दखलंदाजी करने वालों को सख्ती से निपटने की बात कही गई. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि होली के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए फोर्स की व्यवस्था होनी चाहिए. यह भी बात उठी की पर्व के दिन शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहनी चाहिए. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि होली पर्व के दौरान ट्रीपल लोड एवं तेज गति से बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. होली के दिन शराब की बिक्री पूर्णत: बंद रहेगी. इसके अलावा पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, कालेज चौक, भिरखी चौक, साहुगढ़, कर्पूरी चौक, बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि शांति व्यवस्था में दखलंदाजी डालने वालों को सख्ती से निपटा जा सके. बैठक में समाजसेवी शौकत अली, आभाष आनंद, काग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, अशोक सम्राट, मो. कमरूल, बालेश्वर चौधरी, गणेश गुप्ता, रूदल यादव, शैलेन्द्र मंडल, शशि भूषण मंडल, मार्सल सहित अन्य मौजूद थे. (रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
हंस पत्रिका ने की मधेपुरा खबर की प्रशंसा देखने के लिए क्लिक करें
डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिल...
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
About Me
सुनीत साना, (M. D)
मैनेजिंग डायरेक्टर
(किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com)