रविवार को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग को 31 स्ट्रेचर स्टेंड एवं 31 व्हील चेयर प्रदान की गई. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एम. एम. बरियार सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में डीएम मो० सोहैल ने सिविल सर्जन डा. गदाधर प्रसाद पांडेय को अपने हाथों हस्तगत करवाया. डीएम सोहैल ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक जहां अपने ग्राहकों को हर तरह की सुबिधा प्रदान करती है. वही जन सहयोग के लिए भी समर्पित रहती है. स्वास्थ्य विभाग को 31 स्ट्रेचर एवं 31 व्हील चेयर देकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनका यह सहयोग सराहनीय है. स्वास्थ्य विभाग को बैंक की ओर से दी गई सामग्री का सीधा लाभ गरीब, लाचार मरीजों को होगा. भारती स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एम. एम. बरियार ने कहा कि हमारी बैंक प्रति वर्ष अपने कुल मुनाफे का दो प्रतिशत राशि सरोकार के कार्यों में लगाने का काम करती है, उसी के तहत आज स्वास्थ्य विभाग को 31 स्ट्रेचर एवं 31 व्हील चेयर दी जा रही है. मौके पर सिविल सर्जन डा. गदाधर प्रसाद पांडेय, अस्पताल उपाधीक्षक डा. अखिलेश कुमार, एल.डी.एम शिव कुमार झा, ए.डी.बी शाखा प्रबंधक द्रवीण कुमार ठाकुर, सिटी ब्रांच के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार, अरार के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, बराही बाजार के शाखा प्रबंधक इन्दु भूषण प्रसाद, एफ.एल.सी काउंसेलर संतोष कुमार झा, रंजन कुमार, डी.पी.सी तेजेन्द्र कुमार, संजीव कुमार सिंहा, रंजन कुमार, नवनीत कुमार चन्द्रा, बिनोद कुमार विमल, नील कमल, दीपक कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)