सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 04 में करंट लगने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब शिक्षक प्रदीप सरदार स्नान कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह सुबह सात बजे के आस-पास अपने घर में मोटर चलाकर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मोटर चलना बंद हो गया.तो उन्होंने मोटर ठीक करना चाहा तो ठीक करने के दौरान उन्हें करंट लग गया. इससे वे अचेत होकर गिर पड़े. गिरने की आवाज सुन कर घर वाले दौर कर आये और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. बाताया गया कि मृत शिक्षक लालपुर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी के जेठ भी थे. मौत से पुरे वार्ड में शोक का माहौल है.
(रिपोर्ट: सिंहेश्वर:-सुमित सुमन)
(रिपोर्ट: सिंहेश्वर:-सुमित सुमन)