परीक्षा के पहले दिन चुस्त दुरुस्त दिखी प्रशासन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मार्च 2016

परीक्षा के पहले दिन चुस्त दुरुस्त दिखी प्रशासन

जिले में शुक्रवार से शुरू मैट्रिक की परीक्षा में प्रशासन की सख्ती के सामने कदाचारियों की एक न चली. जिला मुख्यालय सहित उदाकिशुनगंज अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्र पर प्रशासनिक अमला पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखी. पहले दिन परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के दौर से गुजरना पड़ा. परीक्षा के दौरान कदाचार को लेकर प्रशासन का सख्त पहरा था. परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थियों को हिलने का मौका नहीं दिया गया. हालांकि नकल के आरोप में पहले दिन एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. वहीं परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को चिट पहुंचाने के आरोप में 11 अभिभावक को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसे बाद में जमानतीय धारा होने के कारण बंध पत्र बनवा कर थाना से छोड़ दिया गया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन एक भी परीक्षार्थी को हिरासत में नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि 11 अभिभावकों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें थाने से रिहा किया गया.  जब डीएम ने लोगों को खदेड़ा . जिला मुख्यालय स्थित सभी 22 परीक्षा केंद्र का जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने एक एक कर निरीक्षण किया. इस दौरान जेनरल हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर खिड़की के पास अभिभावकों की भीड़ देखी गयी. तब जिला पदाधिकारी खुद कदाचारियों को खदड़ने निकल पड़े. जिलापदाधिकारी जब कदाचारियों को खदड़ने के लिए दौड़े तो सभी ने फिल्ड खाली कर दिया.मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन डीएम ने न तो परीक्षार्थियों को हिलने का मौका मिला और न ही अभिभावकों की एक चली.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages