आदर्श नागरिक बन देश की सेवा करें बच्चे - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 अप्रैल 2016

आदर्श नागरिक बन देश की सेवा करें बच्चे

किरण पब्लिक स्कूल का दसवां स्थापना समारोह मंगलवार को बीएन मंडल स्टेडियम में मनाया गया. समारोह का उदघाटन उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने किया. उन्होंने केपीएस के छात्रों के अनुशासन की भूरी-भूरी प्रसंशा करते कहा कि स्कूल ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है. डीडीसी श्री कुमार भाषण के क्रम में भावुक हो गये शायद उन्हें अपना बचपन याद आ गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारित बनाना शिक्षकों का दायित्व है. शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करें. आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेष कुमार ने समाज और देश के निर्माण में बच्चों को उस लायक ढालने में स्कूल के शिक्षकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्कूल ने कम ही समय में अपनी पहचान बना ली है. टीपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरकेपी रमण ने स्कूल के विकास में सबों के योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि दस वर्षों के दौरान स्कूल ने सीबीएसई की मान्यता ली, आईएसओ सर्टिफाइड संस्था बनने का गौरव हासिल किया यह जिले के लिए गौरव की बात है. डॉ रमण ने कहा कि देश का भविष्य बच्चों के कंधे पर है. बच्चों को उसी ढांचे में ढालने से ऐसा हो सकता है. उन्होंने बच्चों को परिश्रमी, सुसंस्कृत और आदर्श नागरिक बनने की सलाह दी. इससे पूर्व स्कूल की निदेशक किरण प्रकाश और प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने स्कूल के उत्तरोतर विकास की चर्चा की. उन्होंने संस्थापक स्व जयप्रकाश यादव के अरमानों के अनुरुप स्कूल बनाने में लोगों से सहयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि काफी परेशानियों के बावजूद स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों ने इसके विकास में दिन रात लगे रहे. जिसका परिणाम सबके सामने है. अतिथियों का स्वागत निदेशक, प्रबंध निदेशक और प्राचार्य किशोर कुमार ठाकुर ने किया. डीडीसी ने स्कूल की स्मारिका प्रकाश पूंज का विमोचन किया. बच्चों के सरस्वती वंदना और भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मौके पर डॉ अरुण कुमार, डॉ अशो\क कुमार, पत्रकार सह प्राध्यापक संजय कुमार परमार, सीएस पांडेय, सुफियान, काजल मिश्रा, मुकेश झा, गुडडू कुमार, सुशांत कुमार आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्टः मधेपुरा:- साक्षी सिंह)

Post Bottom Ad

Pages