केपीएस के बच्चों ने भरा देशभक्ति का जोश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 अप्रैल 2016

केपीएस के बच्चों ने भरा देशभक्ति का जोश

किरण पब्लिक स्कूल के दसवां स्थापना दिवस समारोह में बच्चों ने एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कर लोगों का मन मोह लिया. बीएन मंडल स्टेडियम मे मंगलवार को आयोजित स्थापना दिवस समारोह के दूसरे सत्र में का शुभारंभ भगवती वंदना और सत्यम शिवम सुंदरम से हुआ. इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत संगीत, रिकार्डिंग डांस, लघु नाटक कर दर्शकों को भारत की सभ्यता, संस्कृति और उसके ऐतिहासिकता को दिखाकर सबों को अचंभित कर दिया. स्कूल की छात्रा डेजी, यशस्वी और नेहा ने मेरा मूल्क मेरा देश गीत की प्रस्तुती कर लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. आदर्श ने कपाली आर्ट की प्रस्तुती की. रिकार्डिंग डांस में स्वास्तिक, रोहन, गीत में सना, लक्ष्मी, महिमा, अनुपम ने अपनी प्रतिभा से लोगों की तालियां बटोरी. इस अवसर पर बच्चों ने देश स्तर पर पानी की हो रही कमी और जल को प्रदुशित होने से होने वाली संकट, नशा मुक्त समाज लघु नाटक का मंचन कर समाज को नयी दिशा दिखाने का प्रयास किया. इसमें राजकुमार, दिनकर, सन्नी, उप्लव, वेणु गोपाल, तनु, दिव्यम, देवराज आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुती दी. मैया यशोदा की प्रस्तुती में रुचिका, जिया, मिन्नी, नेहा, अंकिता की प्रस्तुती को लोगों ने सराहा, कार्यक्रम में धीरज, दिव्यांशू, सुमन, डेजी, देवस्वी, रौनक राज, आयुश, हर्षराज, अभिषेक, लक्ष्मी राज, अनुपम, महिमा, अनुष्का, पल्लवी, अंकिता, रीतिका, पीयुश, शिखा, गुफरान आदि ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शीत किया. वर्ग 9 की आकृति ने देश भक्ति गीतों के बीच शहीदे आजम भगत सिंह की तस्वीर बनाकर खुब तालियां बटोरी. स्कूल के उप प्राचार्य किशोर कुमार ठाकुर के गीतों से पुरा परिसर तालियों से गुनगुना गया. बच्चों ने स्कूल में सीखाये गये अनुशासन पर आधारित प्रस्तुती भी दी. बच्चों ने गीत के माध्यम से स्कूल के संस्थापक जयप्रकाश यादव को भी नमन किया. मौके पर निदेशक किरण प्रकाश, प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश, भूपेंद्र शर्मा, उपेंद्र यादव, राजन मिश्रा, अब्बास अली, सीएस पांडे, सुशांत कुमार, मुकेश झा, सुधीर सिंह, बी शर्मा, साक्षी, संजन सिंह, डॉ मुस्ताक मोहम्मद, प्रो प्रवीण, निलोफर, डॉ अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी मौजूद थे.
(रिपोर्टः मधेपुरा:- साक्षी सिंह)

Post Bottom Ad

Pages