11 हजार वोल्ट की तार गिरने से मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 मई 2016

11 हजार वोल्ट की तार गिरने से मौत

शहर के पश्चमी बाय पास के नवटोलिया में बुधवार की सुबह बारिश ख़त्म होने के बाद अचानक विद्युत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट की तार टूटकर गिरने से एक भैंस की मौत हो गयी. भैंस के मरने के बाद भैंस के मालिक व स्थानीय लोगों ने MH 107  को घंटो जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ गाडिय़ों की कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मवेशी चिकित्सक ने मुआवजा मिलने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया. भिरखी नवटोलिया निवासी शंभू यादव ने बताया कि सुबह बारिश खत्म होने के बाद अपने भैंस को गुहाल से निकालकर दवाजा स्थित नाद पर बांधा गया था. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार टूट कर भैंस पर गिर गई. विद्युत स्पर्षाघात से भैंस की मौत हो गई. मालूम हो कि मुआवजे की मांग को लेकर बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सड़क जाम करने से लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा. सड़क जाम के कारण सवारी व निजी वाहनों के साथ साथ कई स्कूली वाहनों भी जाम में फंसे रहे, जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी लेट हुई. जाम कर रहे लोगों में शामिल कुछ व्यक्ति सुनने को तैयार नहीं थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages