रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाए: जॉनसन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 अप्रैल 2025

रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाए: जॉनसन

उदाकिशुनगंज: रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है. जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है. रामनवमी के दिन उदाकिशुनगंज नगर परिषद के उपमुख्यमंत्री जॉनसन दास ने रक्तदान करवाकर जीवन को बचाने का कार्य किया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद निवासी अमित कुमार की पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान मरीज की स्थिति नाजुक बताते हुए एक यूनिट ए पॉजीटिव रक्त उपलब्ध करवाने को कहा. जॉनसन दास ने उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बादल कुमार को दी. जिसके बाद उन्होंने निजी क्लीनिक में इलाजरत मरीज को रक्तदान कर नई जिंदगी दी. 
मौके पर मौजूद जॉनसन दास ने युवाओं से रक्त दानकर लोगों का जीवन बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होती है. कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसलिए कभी भी अवसर मिले तो रक्तदान जरूर करें और रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाए. रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता. रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी को भी रक्त की जरूरत होती है तो सर्वप्रथम लोग जॉनसन दास से संपर्क कर रक्त उपलब्ध करवाने की बात करते हैं. उसके बाद उनके द्वारा जिले में रक्तदान के क्षेत्र में संचालित विभिन्न संस्थाओं से सम्पर्क कर रक्त उपलब्ध करवाने की अपील करते हैं. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages