आमने सामने की टक्कर से महिला की मौत, तीन जख्मी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 मई 2016

आमने सामने की टक्कर से महिला की मौत, तीन जख्मी

मधेपुरा सहरसा मुख्य मार्ग भिरखी पुल काली मंदिर के समीप शनिवार को दिन में ऑटो एवं बस के आमने सामने टक्कर में एक महिला बीमला देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि ऑटो चालक सहित तीन अन्य व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया. बताया जातागया की शिहेश्वर थाना क्षेत्र के दुलार पिपरही गांव निवासी कुंजी लाल ऋषिदेव अपनी पत्नी बीमला देवी व बच्ची रीना कुमारी के साथ पिठाही अपने रिश्तेदार के यहां आटो पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान भिरखी पुल के समीप सामने से आरही बस ने आगे से ओटो में ठोकर मार दिया. जिससे मेरी पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई. बस की ठोकर लगने से सहरसा निवासी आटो चालक जयराम मिश्र सहित आटो सवार तीनों गभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में तीनों का प्राथमिक उपचार पर आटो चालक को सहरसा एवं गंभीर रूप से जख्मी पिता कुंजी लाल ऋषिदेव एवं पुत्री रीना कुमारी को दरभंगा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages