अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवि संयोजक राहुल कुमार यादव के मधेुपरा कॉलेज के पीछे स्थित आवास पर शुक्रवार की रात हत्या की नीयत से पहुंचे अपराधियों जम कर लूटपाट मचाया. मौके पर अपराधियों ने ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली. घटना के बाद से छात्र नेता भयाक्रांत है. इस संबंध में छात्र नेता राहुल यादव ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में राहुल ने अपने जान को खतरा बताया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित आनंद बिहार मोहल्ला निवासी राहुल कुमार यादव के आवास पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने धावा बोला, लेकिन आवास पर राहुल मौजूद नहीं था व घर में ताला लटक रहा था. इसके बाद अपराधियों ने ताला तोड़ कर घर को खंगालना शुरू कर दिया. राहुल के अनुसार घर में एक फाइल में 27 हजार नगर रखा हुआ था. अपराधियों ने नगदी के अलावे घर में रखे टीवी, बर्तन, कपड़ा, पानी फिल्टर, दो भरी सोने का चेन, मोबाइल सहित अन्य कीमती समानों की चोरी कर ली. चोरी की गयी समानों की अनुमानित कीमत लाखों में बतायी जा रही है. वहीं राहुल ने पुलिस से चोरी की गयी समान को बरामद करने एवं जानमाल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध करने की मांग की. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि राहुल ने चोरी के बाबत आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि अपराधी उन्हें जान से मारने की नीयत से पहुंचे थे. राहुल ने अपने जान पर खतरा बताया है. बहाली का किया विरोध तो मंडराने लगा जान पर खतरा अभाविप के विवि संयोजक राहुल कुमार यादव ने दो दिन पहले ही विवि अंतर्गत फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में 52 पदों पर हो रही बहाली प्रक्रिया में बरती गयी अनियमितता की बात जोर-शोर से उठाया था. राहुल ने बहाली प्रक्रिया का विरोध करते हुए प्रभारी कुलपति सहित सिंडिकेट सदस्यों को मांग पत्र सौंप कर नियम विरुद्ध चल रहे बहाली प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की थी. दो मई को विवि में संपन्न सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने बहाली प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. जिस पर पांच सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. जबकि अभी निर्णयानुसार जांच कमटी भी गठित नहीं हुई लेकिन राहुल के जान पर खतरा मंडराने लगा है. मधेपुरा में भयमुक्त जीवन जीना लोगों के लिए बना चुनौती : छात्र नेता के घर हुई लूटपाट की घटना को राजनीतिक दलों ने गंभीरता से लिया है. भाजपा के जिला महामंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अपराधियों के रहमोकरम पर मधेपुरावासी जीने को विवश है. मधेुपरा में भयुक्त जीवन जीना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. उन्होंने कहा कि कॉलेज चौक पर दुकानदार गौतम कुमार की हत्या व उसकी चीता की आग अभी शांत भी नहीं हो पायी थी कि छात्र नेता राहुल कुमार यादव के घर पर धावा बोल कर अपराधियों ने जम कर ताडंव मचाया.उन्होंने कहा कि चूंकि राहुल संगठन से जुड़ा व्यक्ति है, इसलिए उनके जान पर खतरा बने रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. दिलीप कुमार सिंह ने प्रशासन से अपराधियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. (रिपोर्ट: मधेपुरा:-अमित आनंद)
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
हंस पत्रिका ने की मधेपुरा खबर की प्रशंसा देखने के लिए क्लिक करें
डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिल...
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
About Me
सुनीत साना, (M. D)
मैनेजिंग डायरेक्टर
(किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com)